मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
ब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यहीं अनमोल है सबसे...!!!
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से,
तुम मिलो हो ये क्या कम है,
खुशियों से मेरा दामन भर गया है,
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है...!!!
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती
ऐसा माना जाता है आप भी मानते हैं कि नहीं...!!!
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आंखों में भी नजर आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे,
वो आपके पास होने का,
अहसास तो कराती ही होंगी...!!!
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहां बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है...!!!
दिल के बाजार मे दौलत नही देखी जाती,
प्यार हो जाए तो सूरत नही देखी जाती,
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सबकुछ,
क्योंकि पसंद हो चीज़ तो कीमत नही देखी जाती...!!!
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है एक पल की हंसी,
और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने,
तेरी आंखें मुझे पहचाने यही बहुत है...!!!
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा...!!!
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो......!!!
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ......!!!
प्यार का क्या मतलब है यह एक प्रश्न है,
जिसका कोई एक उत्तर नहीं...!!!
जीवन में सब कुछ बदलता रहता है,
लेकिन सच्चा प्यार कभी नहीं बदलता...!!!
मेरे दिल के नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जान से मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया...!!!
न पीने का शौक था न पिलाने का शौक था,
हमें तो सिर्फ नजरें मिलाने का शौक था,
पर क्या करें यारों हम नजरे ही उनसे मिला बैठे,
जिन्हें सिर्फ नजरों से पिलाने का शौक था...!!!
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया...!!!
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे.....!!!
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे......!!!
इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है,
हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है...!!!
जब प्यार आता है,
तो सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं...!!!
तेरे हुस्न को परदे की जरूरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद..!!!
सबसे बढ़िया शायरी उनके हाथों से,
नहीं बनती जो पेन को सबसे लंबे,
समय तक पकड़ सकते है,
बल्कि उनके हाथों से जो अपने दर्द को,
सबसे लंबे समय तक थामे रहते हैं...!!!
बस चाहत है इतनी सी मेरी,
मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ी रहे ,
जो गुजरती है तेरे साथ मोहब्बत की रात ,
वैसी रात हर रात बनी रहे...!!!
तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो…...!!!
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.....!!!
वो कहने लगी नकाब में भी,
पहचान लेते हो हजारों के बीच,
में ने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था,
इश्क हज़ारों के बीच.....!!!
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं.....!!!
मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया....!!!
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.....!!!
न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…....!!!
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको…...!!!
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे......!!!
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आंखों में भी नजर आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे...!!!
तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म होती है हर रात,
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह,
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात...!!!
सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है,
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है,
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं,
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है...!!!
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी सांसों में है,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है...!!!
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते….....!!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता........!!!
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता......!!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था......!!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे........!!!
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो...!!!
जिनसे मोहब्बत की जाती है,
उनकी इज्जत मोहब्बत से भी,
ज्यादा की जाती है...!!!
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है सिर्फ तेरे वास्ते...!!!
महोब्बत में गुस्सा और शक वही करता है,
जिसमें महोब्बत कूट कूट के भरी होती है...!!!
दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं,
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से...!!!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर,
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं...!!!
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो तलाश खत्म हो जाती है...!!!
हर किसी से प्यार हो जाए मजबूरी थोड़ी है,
जिसे आप चाहो वो भी आपको चाहे जरूरी थोड़ी है...!!!
तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिये......!!!
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है......!!!
तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है...!!!
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है...!!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर...!!!
किस्मत तो हमारी भी खास है,