Love Couple Shayari in Hindi 015

Vijay Sharma
0





 

Love Couple Shayari in Hindi 015





 

हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी  दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी  के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी  चाहिए तो जरुर बताना






तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो...!!!






जिनसे मोहब्बत की जाती है,
उनकी इज्जत मोहब्बत से भी,
ज्यादा की जाती है...!!!






बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है सिर्फ तेरे वास्ते...!!!






महोब्बत में गुस्सा और शक वही करता है,
जिसमें महोब्बत कूट कूट के भरी होती है...!!!






दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं,
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से...!!!






मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर,
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं...!!!






ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो तलाश खत्म हो जाती है...!!!






हर किसी से प्यार हो जाए मजबूरी थोड़ी है,
जिसे आप चाहो वो भी आपको चाहे जरूरी थोड़ी है...!!!






तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिये......!!!






जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है......!!!






तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है...!!!






जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है...!!!






मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर...!!!






किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है...!!!






खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.....!!!






दोनों जानते है के हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है.......!!!






हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं….....!!!






हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने सोचने की मोहलत ना दी.....!!!






खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.......!!!






हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी "तस्वीर" बन गयी......!!!






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)