100 Love Couple Shayari in Hindi 006
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना
हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए...!!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर...!!!
आखिरी सांस तक तेरा इंतेज़ार है,
चाहत तुझसे बेशुमार है...!!!
नज़रों से तुझको छू लूं मैं,
हर ख्वाब तेरे साथ पिरो मैं लूं...!!!
ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है...!!!
कैसे छोड़ दूँ तुमसे प्यार करना,
तुम बस चाहत नहीं जरूरत हो मेरी...!!!
हजार इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
पहली मोहब्बत की बददुआ न लगे...!!!
चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे जादू टोना एक तरफ...!!!
जिन्हे इश्क़ का नशा होता है महक,
उन्हें जिस्म की तलब नहीं होती...!!!
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम...!!!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद...!!!
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है...!!!
धड़कन में मेरी तू बसा है,
इस दिल को तेरा नशा है...!!!
जब जब तेरा दीदार होता है,
इश्क तुझसे बेशुमार होता है...!!!
भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो,
मर जाएगे मगर तुम्हें धोखा नहीं देंगे...!!!
चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे जादू टोना एक तरफ...!!!
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई...!!!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे...!!!
ख़ामोशी का मज़ा वोई उठा सकता है,
जो फना हुआ हो किसी के प्यार में...!!!
हर उम्र में रहती है मोहब्बत की जरूरत,
इस उम्र में क्या दिल दिल नहीं रहता...!!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं..!!!
बिना तेरे दिल नहीं लगता,
तेरे दीदार से मेरा चेहरा हंसता...!!!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूं तुम्हारा नाम…!!!
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो...!!!
दिल में तेरा प्यार है आंखों में तेरा चेहरा,
तेरे बिना ये दुनिया बिल्कुल फीकी सी लगती है...!!!
हम तुम्हारे साथ वक्त नहीं,
जिंदगी बिताना चाहते हैं...!!!
मैं जहाँ भी जाऊँ उसकी याद सताती है,
भुला भी नहीं सकते उसको क्योंकि उसकी याद आती है...!!!
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया,
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म...!!!
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो यह मन वहीं तो लिखता है...!!!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं...!!!
वादों की तरह प्यार भी आधा रहा,
मुलाकातें आती रही इंतजार पूरा रहा…!!!
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है...!!!
कभी तुमसे प्यार हुआ कभी तुमसे बिछड़ने का डर हुआ,
लेकिन फिर भी हमेशा तुमसे मिलने की तलब बढ़ी...!!!
पता नहीं कैसा एहसास है यह,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा...!!!
जो शख्स तेरे तसव्वुर से ही महक जाए,
सोच तेरे दीदार से उसका क्या हाल होगा..!!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता...!!!
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई...!!!
चाहे पूरी दुनिया बदल जाए मगर,
मेरे दिल में तेरा प्यार कभी नहीं कम होगा...!!!
तुझसे मेरा ये जी नही भरता,
कुछ भी नहीं असर अब बर्दाश्त मेरी चाह,
तुझसे मेरी रात से मुझे बस यही रह जाना...!!!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही...!!!
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते ...!!!
नाम तेरा लबों पे सजा रखा है,
तुझे इस दिल में बसा रखा है...!!!
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम कि याद,
आते हीहोठों पे मुस्कुराहट आ जाती है..!!!
अगर मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां होगी,
उसे वक्त भी मुझे ख्वाहिश तेरी ही होगी…!!!
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है...!!!
हर वक्त तुझसे मिलने की ख्वाहिश रहती है,
दिल के कोने में बस तेरी यादें बसी रहती हैं...!!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता...!!!
एक बात बोलूं एक तुम ही हो,
जिसे दिल को सुकून मिलता है....!!!
इतने हसीन चेहरे मिले तुम नहीं मिले,
कुछ तो तुम्हारे जैसे मिले पर तुम नहीं मिले...!!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है...!!!
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम...!!!
तेरे इश्क ने मुझे भुला दिया है,
खुद से मुझे मिला दिया है...!!!
वह मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू हुई दूरियों से हो…!!!
तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ,
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ ...!!!
इश्क की राह पर जब भी कदम बढ़ाता हूं,
तेरे ही ख्यालों में खो जाता हूं...!!!
बहुत मतलबी है हम,
हर रोज तुम्हें मांगते हैं खुद के लिए हम...!!!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं...!!!
पागल तुम मेरी Life हो,
तुम Gf नहीं मेरी Wife हो...!!!
मेरे हाथों की लकीर में कुछ तो खास है,
तभी तो मेरी जान तुझ जैसा प्यारा इंसान मेरे पास है...!!!
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना...!!!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम...!!!
तुम्हारा नाम लबों पे सजा लिया,
तुम्हे अपनी दुआओं में छुपा लिया...!!!
पलकों पे तेरा नाम रखा है,
धड़कन में तुझे थाम रखा है...!!!
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है...!!!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
कहा ना बहुत खास हो तुम...!!!
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी...!!!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो...!!!
आदत है लत है या फिर खुमारी है,
रोज एक बार तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है..!!!
काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता,
मिलना न सही देखना तो नसीब होता...!!!
तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई और भी इतना हसीन है,
क्योंकि मैं तेरे सिवा किसी को देखा ही नहीं…!!!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ...!!!
जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे...!!!
मुझे अब अपने बारे में सोचना नहीं आता,
बस तुझसे जुड़ी हर बात में खोना आता है...!!!
तेरी हंसी में वो बात है जो दिल को सुकून देती है,
तेरे बिना ये जिंदगी जैसे खोई सी रहती है...!!!
ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है,
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी..!!!
ऐसे व्यक्ति से प्यार करो जो आपको तब भी हँसाए,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो...!!!
कुछ होश नहीं रहता कुछ ध्यान नहीं रहता,
इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता...!!!
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ,
जो बेवफाई करे और बेवफा ना लगे...!!!
हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर,
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे..!!!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ...!!!
दिल ने तुझसे जुड़ी दुआ मांगी है,
हर सांस में तुझसे वफ़ा मांगी है...!!!
तू मेरे इश्क का पहला पन्ना,
प्यार में मुझको है तेरे जैसा बनना...!!!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए...!!!
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है कि तू हर पल मेरे पास है...!!!
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चांद तारे हो लम्बी सी रात हो...!!!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा...!!!
इतनी गहराई से लिखूँगा अपने पन्नो में तुम्हे,
की पढ़ने वालों को तलब हो जाएगी तुम्हे देखने की..!!!
इश्क हो रहा हैं तुमसे क्या किया जाए,
रोके अपने आप को या होने दिया जाए...!!!
उमर नहीं थी इश्क करने की,
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पीली लेकिन बिस्कुट रह गए…!!!
चुरा के दिल वो मुठ्ठी मे दबाएँ बैठे है,
बहाना ये बनाते है के मेंहदी लगाएँ बैठे है...!!!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले...!!!
तेरी यादों का असर इस दिल पर कुछ ऐसा हुआ,
दिल जो कभी किसी से नहीं डरा अब तुझे ही चाहने लगा...!!!
तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी सी लगती है,
तू हो तो हर ख्वाब पूरा सा लगता है...!!!
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा...!!!
ये मत पूछो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ...!!!
बेवफा भी नहीं कह सकते उनको,
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था...!!!
कौन कहता है मोहब्बत दोबारा नहीं हो सकती,
बंदे का जिगर होना चाहिए फिर से बर्बाद होने के लिए...!!!

