Love Couple Shayari in Hindi 030
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना
हमने देखा था शौक-ए-नज़र की खातिर,
ये न सोचा था कि तुम दिल में उतर जाओगे..!!!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ...!!!
दिल ने तुझसे जुड़ी दुआ मांगी है,
हर सांस में तुझसे वफ़ा मांगी है...!!!
तू मेरे इश्क का पहला पन्ना,
प्यार में मुझको है तेरे जैसा बनना...!!!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए...!!!
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है कि तू हर पल मेरे पास है...!!!
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चांद तारे हो लम्बी सी रात हो...!!!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा...!!!
इतनी गहराई से लिखूँगा अपने पन्नो में तुम्हे,
की पढ़ने वालों को तलब हो जाएगी तुम्हे देखने की..!!!
इश्क हो रहा हैं तुमसे क्या किया जाए,
रोके अपने आप को या होने दिया जाए...!!!
उमर नहीं थी इश्क करने की,
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पीली लेकिन बिस्कुट रह गए…!!!
चुरा के दिल वो मुठ्ठी मे दबाएँ बैठे है,
बहाना ये बनाते है के मेंहदी लगाएँ बैठे है...!!!
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले...!!!
तेरी यादों का असर इस दिल पर कुछ ऐसा हुआ,
दिल जो कभी किसी से नहीं डरा अब तुझे ही चाहने लगा...!!!
तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी सी लगती है,
तू हो तो हर ख्वाब पूरा सा लगता है...!!!
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा...!!!
ये मत पूछो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ...!!!
बेवफा भी नहीं कह सकते उनको,
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था...!!!
कौन कहता है मोहब्बत दोबारा नहीं हो सकती,
बंदे का जिगर होना चाहिए फिर से बर्बाद होने के लिए...!!!

