अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...!!!
सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ...!!!
इश्क का असर गहरा लगता है,
इस दिल पे तेरा पहरा लगता है...!!!
तेरी खुशबू मुझ में बस गई है,
तू मेरे जीने मरने की वजह बन गई है...!!!
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम..!!!
तेरी यादों का कर्ज मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें मेरी रूह को सताया है...!!!
मेरे इस दिल को तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी….!!!
बहुत अजीब है तेरे बाद की यह बरसाते भी,
हम अक्सर बंद कमरे में भी भीग जाते हैं...!!!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम...!!!
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तु हर पल मेरे आस पास है..!!!
मैं वहां जाकर थी तुझे मांग लूं कोई मुझे,
बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं…!!!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से मेरे पास आए,
मैं चाहता हूं वह रह ना पाए और बहाने सेआए…!!!
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे...!!!
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान...!!!
तेरे बिना तो दिन भी अधूरे हैं,
तेरे प्यार में ही पूरे सपने हमारे हैं...!!!
तुझसे मिलने के बाद जीने का तरीका बदल दिया,
अब तो मैं तेरी चाहतों में ही खुद को पा लिया...!!!
दुनिया का कोई भी शख्स,
मुझे वह खुशी नहीं दे सकता,
जो खुशी मुझे तेरी मौजूदगी देती है..!!!
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है...!!!
हजार इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
पहली मोहब्बत की बददुआ न लगे...!!!
मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
तुम मुझसे मुझ जैसी मोहब्बत तो करो...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
तुम्हारा ख्याल भी बहुत अजीब है,
जब भी आता है फिर मुझे,
मेरा ख्याल ही नहीं आता...!!!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म...!!!
इश्क़ के दरिया में खुद को डुबाया है,
तेरी धड़कन में खुद को खोया है...!!!
हर ख्वाब तेरे साथ सजाया है,
हर पल तुझमें खुद को पाया है...!!!
हर तरफ तू नज़र आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे...!!!
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी...!!!
तेरी यादों में इस कदर खोया हूँ,
जैसे समंदर में कोई पानी से रोया हूँ...!!!
तुम्हारे प्रेमी होने का मोह नही हमें,
हम बिना रिश्ते के भी तुमसे प्रेम निभा लेंगे...!!!
पास अगर होते तो मेरी बाहों में होते,
बड़ी जोर की तलब लगी है तुम्हें गले लगाने की...!!!
जिस तरह मछली तरसती है,
पानी के बिना उसी तरह हम भी तरसते है,
तुम्हारे बिना...!!!
क्या खूब रंग दिखाती है,
जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में उम्र नहीं होती,
पर हर उम्र में प्यार होता है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग,
जो मुझेनफ़रत करते हैं,
क्यूँकि हर कोई मुझे प्यार से देखेगा,
तो नज़र लग जाएगी ना...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
इरादा तुझे अपना बनाने का है,
उम्र भर साथ निभाने का है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,
लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे
नफ़रत करते हैं,
क्यूँकि हर कोई मुझे
प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ना...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ...!!!
आपके सिवा अब इस आंखों को,
कोई और जचता नहीं...!!!
सुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,
इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गया...!!!
Dil करता है Status डाल दूँ तेरे नाम का,
पर मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा कि कोई तुझको Like करे...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
नाम तेरा दिल की गहराई बसा रखा है,
प्यार सच्चा तेरी आंखों में समा रखा है...!!!
पाने का तुझको इरादा है,
ज़िंदगी तेरे साथ बिताने का वादा है...!!!
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे...!!!
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ,
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो..!!!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो...!!!
जब तक आसमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे...!!!
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ दिखावे कि नहीं है,
दुवाओं में भी जीक्र है तेरा...!!!
पहले तो परेशान करती है और फिर
मासूम चेहरा बनाकर बच जाती है...!!!
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं...!!!
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते...!!!
तेरे साथ हर पल सजा रखा है,
हर प्यार में तेरा अहसास बसा रखा है...!!!
तुझे बाँहों में अपनी समाए,
इश्क़ तेरा हर पल बढ़ता जाए...!!!
रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल तुम्हारा हो और Kiss हमारा हो..!!!
साँस लेती हूँ तो यूँ महसूस होता है मुझे,
जैसे मेरे दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं...!!!
दोबारा नहीं मिलेंगे,
जरा सोच समझकर खोना...!!!
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले...!!!
जब शादी अपने पसंदीदा शख्स से हो
जाए तो ज़िंदगी जन्नत बन जाती हैं...!!!
पास हो तो नज़रें नहीं मिला पाती
दूर हो तो नज़रें तरस जाती है..!!!
मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…!!!
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते...!!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता...!!!
मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूं ताकि मुझे,
कभी तुम्हारे बिना जीना ना पड़े...!!!
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...!!
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले...!!!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है ...!!!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे...!!!
दिल से किसी का हाथ अपने हाथो में लेकर देखो,
फिर मालूम होगा कि अनकही बातों को कैसे सुना जाता है"
मिलता है रूह को सुकून,
चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है,
तुमसे बातें कर के मेरे बेचैन दिल को,
भी राहत मिल जाती है...!!!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है...!!!
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है...!!!
एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई,
दिल दो है मगर सांस एक हो गई है...!!!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है...!!!
धोखा भी वही देते है जो खुद कहते है,
कि तुम धोखा कभी 🌹मत देना...!!!
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ...!!!
तेरी मोहब्बत में इतना डूब गए हैं,
अब तो अपना भी अक्स तुझमें देखते हैं...!!!
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह...!!!
प्यार जितना खुबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो ...!!!
चाँद को चोर देखता हैं सूरज को मोर देखता हैं,
पर हमें बहोत बुरा लगता हैं जब आपको कोई और देखता हैं...!!!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो...!!!
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो...!!!
तेरे प्यार का अहसास प्यारा प्यारा है,
तू ही मेरे जीने का एक सहारा है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
तुझे देखने को मन रोज़ करता है,
मेरी मन तुझसे नहीं भरता है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
सुनो में पागल हो,
और मेरा पागलपन हो तुम...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
खुद को तुमसे जोड़ दिया,
बाकी सब रब पर छोड़ दिया...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
देखने को कायनात पड़ी है,
लेकिन कमवक्त आंखों को,
सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
चलो आज ज्यादा कुछ नहीं बस इतना बताओ,
हम सर दर्द है या सुकून तुम्हारा...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
तू मेरी बिस्किट और मैं तेरा मोर्निंग का चाय,
आजा सोनिये मिलकर एक हो जाये...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
तेरी आवाज़ को दिल में सजता हूं,
तुझे दिल के हर कोने में पाता हु...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
तेरे बिना मेरा दिल अधूरा सा लगता है,
तू जब पास होती है,
सब कुछ पूरा सा लगता है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर..!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मैं वह दुनिया हूँ,
जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
कैसी है ये बेकरारी का सबाब,
जानो तुम भी कि इंतजार तुम्हारा भी है...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोडती है…!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जितना तुम्हें किसी ने चाहा भी ना होगा
उतना तो हम सिर्फ तुम्हें याद करते हैं...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
बिना वजह तो नहीं मिले हो तुम हमसे
शायद हाथ छूट गया होगा पिछले जन्म मे...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी...!!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤