Love Couple Shayari in Hindi 035
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
हेल्लो दोस्तों आज हम लेकर आये है लव कपल शायरी ,दोस्ती शायरी प्यार, भरी शायरी दर्द भरी शायरी,दुःख भरी शायरी sad two line shayari in hindi दो लाइन की शायरी और भी बहुत अच्छी अच्छी शायरी के प्रकार अगर आपको शायरी पसंद आये हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करना कोई कमी हो तो भी कमेंट में जरुर बताना साथ में जिस शब्द पर शायरी चाहिए तो जरुर बताना
तेरे प्यार का अहसास प्यारा प्यारा है,
तू ही मेरे जीने का एक सहारा है...!!!
तुझे देखने को मन रोज़ करता है,
मेरी मन तुझसे नहीं भरता है...!!!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता...!!!
सुनो में पागल हो,
और मेरा पागलपन हो तुम...!!!
खुद को तुमसे जोड़ दिया,
बाकी सब रब पर छोड़ दिया...!!!
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई...!!!
देखने को कायनात पड़ी है,
लेकिन कमवक्त आंखों को,
सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है...!!!
चलो आज ज्यादा कुछ नहीं बस इतना बताओ,
हम सर दर्द है या सुकून तुम्हारा...!!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता...!!!
तू मेरी बिस्किट और मैं तेरा मोर्निंग का चाय,
आजा सोनिये मिलकर एक हो जाये...!!!
तेरी आवाज़ को दिल में सजता हूं,
तुझे दिल के हर कोने में पाता हु...!!!
तेरे बिना मेरा दिल अधूरा सा लगता है,
तू जब पास होती है,
सब कुछ पूरा सा लगता है...!!!
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर..!!!
मैं वह दुनिया हूँ,
जिसमें सिर्फ तुम बसते हो..!!!
कैसी है ये बेकरारी का सबाब,
जानो तुम भी कि इंतजार तुम्हारा भी है...!!!
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोडती है…!!!
जितना तुम्हें किसी ने चाहा भी ना होगा
उतना तो हम सिर्फ तुम्हें याद करते हैं...!!!
बिना वजह तो नहीं मिले हो तुम हमसे
शायद हाथ छूट गया होगा पिछले जन्म मे...!!!
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते...!!!
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी...!!!

