2 line couple shayari in hindi
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में,
मेरी जान बसती है...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
हां लिख दूं कुछ तेरे बारे में मुझको पता है,
तुम रोज ढूंढती हो खुद को मेरे अल्फाजों में…!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
तुम्हारे पैर की खाक उठा कर सुरमा,
लगाओ तुम मानोगे मोहब्बत है…!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
तुझसे मिलने के बाद सब कुछ बदल गया,
सच कहूं तो मेरी दुनिया ही,
तेरे प्यार में रंगीन हो गई...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
जब से तू मिली है, जीने का तरीका बदल दिया,
मेरे दिल की धड़कन ने तुझे अपना किया...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
चाह कर भी नहीं पूछ सकता उसका हाल,
डर है वह यह ना कह दे कि,
ये हक तुझे किसने दिया…!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
इश्क तो आता है मुझे करूं तो,
कमाल कर दूं अगर वह बन के मिले मेहरम,
तो इश्क बेमिसाल कर दो…!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
चाहत है तुझसे कुछ शब्दों से इसे समझा नहीं सकता,
कभी कभी लगता है तुझसे खुद को मिला नहीं सकता...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
मेरे दिल का हर कोना तुझसे ही जुड़ा है,
तू ही तो है जो मेरी जिंदगी की सजा है...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ...!!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

