Best 100 two line love shayari in hindi

0

 Best 100 two line love shayari in hindi





हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे




💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


टाइम लगेगा तो भी चलेगा लेकिन,

इंतजार तो हम आपका ही करेंगे…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


एक शख्स मेरे दिल की जिद है,

ना कोई उस जैसा चाहिए,

ना कोई उसके सिवा चाहिए,

बस वही चाहिए…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,

दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,

प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कभी तुमसे मिलने की चाहत थी,

अब तो तुमसे दूर जाने का डर है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


दिल की बात कहूं तो तुम ही हो,

मेरे ख्वाबों में जो हकीकत बन जाए,

वो तुम हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,

मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,

ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है,

एक तुझे नहीं आता, एक मुझे नहीं आता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,

कि तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


विज्ञान कहता है कि दिल एक मिनिट में 2 बार धड़कता है,

तुम्हारा मेरे करीब आना विज्ञान की धज्जियां उड़ा देता हैं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कैसी लत लगी है तेरी मोहब्बत की,

बात करो तो दिल नहीं भरता,

और ना कारो तो दिल नहीं लगता..!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मुझे इतना ज्यादाप्यार हो गया है कि,

हर जगह तुम्हें दिखाई देती…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुमसे सच्ची मोहब्बत है मेरी जान वरना,

यह दिल किसी को देखकर नहीं धड़कता है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


डूबने वाले का ही होता है कोई फन,

आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,

चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरी यादें मुझे कुछ पल के लिए चैन नहीं देती,

जब से तुझसे प्यार किया है,

कोई और ख्वाब नहीं आता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अगर सच्चे प्यार का मतलब होता,

तो मैं खुद को तुझसे बेइंतेहा प्यार कर बैठता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है,

हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,

जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,

तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,

जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कितना बेईमान है ये दिल,

धड़क रहा मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


आपके लिए तो रातभर जागना भी कुबूल है क्योंकि,

जो सुकून आपसे बात करने में हैं वो नीद में कहा...!!!



💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,

तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में उम्र नहीं होती,

पर हर उम्र में प्यार होता है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


इश्क हो रहा है तुमसे अब क्या किया जाए,

अब रोक खुद को या होने दिया जाए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कैसे न पर मिटु उसपर यारों पगली रूठ,

कर भी कहती है संभाल कर जाना…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,

दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,

हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं,

जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते हैं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा,

मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अगली बार कोई कहेगा मोहब्बत है तुमसे,

मैं सिर्फ यही कहूंगा कब तक रहेगी…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


चाहे वह जितने भी तकलीफ दे,

सुकून बस उसके पास ही मिलता है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


वह कहते हैं सोच लेना था इश्क करने से,

पहले अब हम उसे कैसे बताएं,

सोच कर साजिश की जाती है इश्क नहीं…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


यह लाली यह काजल हो यह जुल्फें खुली खुली,

ऐसे ही जान मांग लेते,

इतने इंतजाम की क्या जरूरत थी…!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,

अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मरे तो लाखों होंगे तुझपर,

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या,

हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,

लोगों से सुना है बङे दिलचस्प है हम...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अब दिल की महफिल में ये चर्चा-ए-आम हो गया,

उसने नजाकत से झुकाई आँखे और मेरा काम तमाम हो गया...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


कभी सुबह को याद आते हो,

कभी शाम को याद आते हैं,

कभी तो इतना याद आते हो,

आईना हम देखते हैं उसमें,

सूरत तुम्हारी नजर आती है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕



तेरा दीदार के लिए आते हैं तेरी गलियों में वरना,

आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,

साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,

आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए,

मैं चाहता हूं वह रह ना पाए,

और बहाने से आए…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


सारे ख्वाब कांच की तरह बिखरे मिलेंगे,

मोहब्बत करने वालों के चेहरे उतरे मिलेंगे…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


जब मोहब्बत बेहिसाब है तो हिसाब किया दूँ,

और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,

सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हर पल तेरे बारे में सोचता हूं,

तेरी यादों में खो जाता हूं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तू सामने हो तो दिल धड़कने लगता है,

तेरी मुस्कान मेरी दुनिया संजीवित करती है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने,

मेरी मां को मां कहा उसने...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,

जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,

बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्त,

मुझे तो दुआओं में आना है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मुझे तो दुआओं में आना है,

सपनों में तो हर कोई आ जाता है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरी होठ तेरी जुल्फान तेरी गाल तेरे हाथ,

यह सब बात की बातें हैं,

तेरी आंखें बहुत ज्यादा प्यारी है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना,

कर कर बताते नफरत किसे कहते हैं…!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार,

बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मैंने हर बार नयी आंख से देखा तुझको,

मुझको हर बार नया इश्क हुआ है तुझसे...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर,

सब घर वाले मुझ पर शक करते है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


वो थी, वो है, और वो ही हमेशा रहेगी,

जब दिल एक हैं तो, 

‎दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश,

हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,

मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕


दुनिया का कोई भी शख्स,

मुझे वह खुशी नहीं दे सकता,

जो खुशी मुझे तेरी मौजूदगी देती है..!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


एक बात बोलूं एक तुम ही हो,

जिसे दिल को सुकून मिलता है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हर बात में तेरा जिक्र है,

और हर हवा में तेरा प्यार है,

एक तरफ ही सही लेकिन मुझे,

आज भी तुमसे प्यार है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुम्हारा होना ही मेरे लिए,

सबसे खूबसूरत एहसास है,

तुम पास होते हो तो ऐसा लगता है,

सारी दुनिया ही मेरे पास है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,

मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,

जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


सच्चे प्यार का दर्द हमेशा जानलेवा होता है,

इसलिए आप इन सबसे  दूर रहें...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


बातें कम हो जाएं मगर प्यार कम मत करना,

बेशक जी भरके लड़ लेना मुझसे, पर साथ ना छोड़ना...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरे नाम की धड़कन हो तेरे नाम की साँसे हों

इक पल ना जुदा हो तुम आँखो मे आँखें हों...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,

जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


बहुत मतलबी है हम हर रोज तुम्हें,

मांगते हैं खुद के लिए हम...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


बांध दूं हाथ पर या सीने से लगा लो,

तुमको दिल में आता है ताबीज बनाकर,

रूम में बसा लूं तुमको…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,

आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुमसे मिलने का इंतज़ार बहुत है,

क्या कहूं तुमसे मुझे  प्यार बहुत है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर,

जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,

डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


पागल तुम मेरी Life हो तुम,

Gf नहीं मेरी Wife हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,

खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,

सोते जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


थाम लूँ तेरा हाथ और  तुझे ,

इस दुनिया से दूर ले जाऊं,

जहाँ तुझे देखने वाला  मेरे सिवा,

कोई और ना हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕


वो थी वो हे और वो ही हमेशा रहेगी,

जब दिल एक हे तो, 

‎दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अधूरा सा लगता है वो हर दिन,

जिस दिन तुमसे बात नहीं होती...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ है,

एक तरफ तेरी  आंखे जादू टोना एक तरफ...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप,

जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,

दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,

बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,

लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू‍ हँसती है,

क्योंकि तेरे एक smile में,

मेरी जान बसती है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हां लिख दूं कुछ तेरे बारे में मुझको पता है,

तुम रोज ढूंढती हो खुद को मेरे अल्फाजों में…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुम्हारे पैर की खाक उठा कर सुरमा,

लगाओ तुम मानोगे मोहब्बत है…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,

हम हमारे न रह कर उसी के हो गये...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,

पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


तुझसे मिलने के बाद सब कुछ बदल गया,

सच कहूं तो मेरी दुनिया ही,

तेरे प्यार में रंगीन हो गई...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


जब से तू मिली है, जीने का तरीका बदल दिया,

मेरे दिल की धड़कन ने तुझे अपना किया...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,

अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


दिल का हाल बताना नहीं आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,

मिलोगी जब तुम अकेले में तो,

जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


थाम लूँ तेरा हाथ और  तुझे  इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,

जहाँ तुझे देखने वाला  मेरे सिवा  कोई और ना हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


चाह कर भी नहीं पूछ सकता उसका हाल,

डर है वह यह ना कह दे कि,

ये हक तुझे किसने दिया…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


इश्क तो आता है मुझे करूं तो,

कमाल कर दूं अगर वह बन के मिले मेहरम,

तो इश्क बेमिसाल कर दो…!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,

जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,

हम आपके और आप हमारे नसीब थे...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


चाहत है तुझसे कुछ शब्दों से इसे समझा नहीं सकता,

कभी कभी लगता है तुझसे खुद को मिला नहीं सकता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


मेरे दिल का हर कोना तुझसे ही जुड़ा है,

तू ही तो है जो मेरी जिंदगी की सजा है...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ...!!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)