Bad luck sad shayari in hindi

0


Bad luck sad shayari in hindi











हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं Bad luck शायरी दोस्तों कोई लक को मानता है कोई नहीं मानता सब कि अपनी अपनी इच्छा है मेरा मानना है कि किस्मत होती हैं कोई कितना भी कुछ कर ले जो किस्मत में होगा तो जरूर मिलेगा ना होगा तो कोई दिलवा नहीं सकता कई मायनों में कुछ चीज के लिए एक इंसान बहुत कोशिश पर भी नहीं मिलता किसी को वो बिना मांगे भी मिल जाता है बहुत ही प्यार में दुख भरी शायरी दोस्तों  मेरा किसी को दुखी करने का विचार नहीं है लेकिन प्यार में धोखा खाया इंसान को जैसी शायरी चाहिए उसका ही शौंक मुझे है मुझे भी बहुत ही ज्यादा दुखी दर्द भरी शायरी पसंद है इसलिए आपको शेयर कर देता हु अगर कोई शायरी या स्टेटस पसंद ना आए तो जरूर बताना ताकि आगे से उसमें सुधार कर सके दुबारा गलती ना हो 


इसके अलावा अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे



 

Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
जब मोहब्बत बेमिसाल हो,
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है...!!!
🌙 Shayari
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ...!!!
💫 Shayari
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं...!!!
🌸 Shayari
किसी को प्यार करना,
और उसी के प्यार को पाना,
ये किसी किस्मत वाले कि,
किस्मत में ही होता है...!!!
🔥 Shayari
कोई मंज़िल के क़रीब आ के भटक जाता है,
कोई मंज़िल पे पहुँचता है भटक जाने से...!!!
🌹 Shayari
बुलबुल को बाग़बाँ से न सय्याद से गिला,
क़िस्मत में क़ैद लिक्खी थी फ़स्ल-ए-बहार में...!!!
🌹 Shayari
किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती,
हमेशा अचानक ही खुलती हैं...!!!
🌹 Shayari
मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं,
वो हर रोज जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए...!!!
🌹 Shayari
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनसे प्यार कसम से शिद्दत से होता है...!!!
🌹 Shayari
मिलना था इत्तेफ़ाक बिछड़ना नसीब था,
वो इतना दूर हो गया जितने क़रीब था...!!!
🌹 Shayari
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!!!
🌹 Shayari
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हू ऐ खुदा,
किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे,
जो मौत तक वफा करे...!!!
🌹 Shayari
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी...!!!
🌹 Shayari
हम भी आएंगे तेरे नये आशिक से मिलने,
ज़रा हम भी तो देखे किस्मत वाले दिखते कैसे है...!!!
🌹 Shayari
मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता,
अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ,
की किस्मत खराब है...!!!
🌹 Shayari
मेरी चाहत को मेरी हालत के तराजू में न तोल,
मैंने वो जख्म भी खाऐ है,
जो मेरी किस्मत में नहीं थे...!!!
🌹 Shayari
मैंने पूछा कहां हो तुम,
उसने कहा तेरी रूह में,
दिल में,सांसों में,यादों में,
मैंने पूछा कहां नहीं हो,
उसने कहा तेरी किस्मत में...!!!
🌹 Shayari
अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ...!!!
🌹 Shayari
जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो,
मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ,
जैसे कायनातए किस्मत की जालसाजी हो...!!!
🌹 Shayari
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा,
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है...!!!
🌹 Shayari
कितना है बद-नसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिए,
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में...!!!
🌹 Shayari
एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना,
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी और मेरी भी...!!!
🌹 Shayari
ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों,
फिलहाल अभी किस्मत और,
हालात दोनों के सताएं हुए है...!!!
🌹 Shayari
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं...!!!
🌹 Shayari
खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं,
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)