sad kismat shayari😭 life 2 line

0

 sad kismat shayari😭 life 2 line





हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं Bad luck शायरी दोस्तों कोई लक को मानता है कोई नहीं मानता सब कि अपनी अपनी इच्छा है मेरा मानना है कि किस्मत होती हैं कोई कितना भी कुछ कर ले जो किस्मत में होगा तो जरूर मिलेगा ना होगा तो कोई दिलवा नहीं सकता कई मायनों में कुछ चीज के लिए एक इंसान बहुत कोशिश पर भी नहीं मिलता किसी को वो बिना मांगे भी मिल जाता है बहुत ही प्यार में दुख भरी शायरी दोस्तों  मेरा किसी को दुखी करने का विचार नहीं है लेकिन प्यार में धोखा खाया इंसान को जैसी शायरी चाहिए उसका ही शौंक मुझे है मुझे भी बहुत ही ज्यादा दुखी दर्द भरी शायरी पसंद है इसलिए आपको शेयर कर देता हु अगर कोई शायरी या स्टेटस पसंद ना आए तो जरूर बताना ताकि आगे से उसमें सुधार कर सके दुबारा गलती ना हो 


इसके अलावा अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे










Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
अजीब सी किस्मत पाई है हमने,
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं...!!!
🌙 Shayari
मिलकर भी चाहत अधूरी रही,
ह मेरी किस्मत बहुत बुरी रही,
सांस जितना पास थे हम फिर,
भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं...!!!
💫 Shayari
ज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है किसी दिन पलट जाएगी...!!!
🌸 Shayari
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही...!!!
🔥 Shayari
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर,
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए...!!!
🌹 Shayari
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में,
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं...!!!
🌹 Shayari
तकलीफ किस्मत में लिखी है,
अपनो को दोष देना ठीक नहीं...!!!
🌹 Shayari
तलब ऐसी है कि,
तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि,
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ...!!!
🌹 Shayari
क़िस्मत के पन्नो की स्याही भी काली होती हैं,
किसी को बिन मांगे सब मिला,
किसी की झोली ताउम्र खाली होती हैं...!!!
🌹 Shayari
भले ही मेरी किस्मत है अधुरी,
लेकिन मेरी जिंदगी फिर भी है पुरी...!!!
🌹 Shayari
किस्मत की बात है,
कल तक मैं उसकी ज़िन्दगी था,
आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ...!!!
🌹 Shayari
मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम,
मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम...!!!
🌹 Shayari
हाथ में चाँद जहाँ आया मुक़द्दर चमका,
सब बदल जाएगा क़िस्मत का लिखा जाम उठा...!!!
🌹 Shayari
मिलना होगा हमारा,
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे,
वर्ना कौन लड़ा है,
इस किस्मत से जो हम लड़ पाएंगे...!!!
🌹 Shayari
उसे किस्मत समजकर गले से लगाया था,
भूल गए थे किस्मत बदलते देर नहीं लगती...!!!
🌹 Shayari
जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास,
उनसे आज हो गयी दूरी है,
देखो तो मेरी किस्मत कितनी बुरी है...!!!
🌹 Shayari
किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था...!!!
🌹 Shayari
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं...!!!
🌹 Shayari
तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी,
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी...!!!
🌹 Shayari
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा...!!!
🌹 Shayari
मेरे हवास इश्क़ में क्या कम हैं,
मजनूँ का नाम हो गया क़िस्मत की बात है...!!!
🌹 Shayari
कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है,
उन्हे पूरा कर पाना कभी किस्मत मैं तो,
कभी हमारी हद मैं नही होता...!!!
🌹 Shayari
यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है दिल नहीं...!!!
🌹 Shayari
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में,
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं...!!!
🌹 Shayari
किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है,
परेशानियाँ बेची नहीं जाती और हँसी खरीदी नहीं जाती...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)