100 radha krishna love shayari in hindi

0

             100 radha krishna love shayari in hindi



हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
















Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी…!!!
🌙 Shayari
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म…!!!
💫 Shayari
कृष्ण का प्रेम है जैसे सूरज का उगना,
राधा का प्यार है जैसे चाँद का चमकना...!!!
🌸 Shayari
तेरी मुरली जब जब बजे,
दिलों में प्रेम के दीप जले...!!!
🔥 Shayari
हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ,
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती...!!!
🌹 Shayari
किसी की सूरत बदल गयी,
किसी की नियत बदल गयी,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे,
मेरी तो किस्मत ही बदल गयी...!!!
🌹 Shayari
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो...!!!
🌹 Shayari
दुनिया गोरे रंग के नशे में चूर है,
श्री कृष्ण साँवले रंग में भी मशहूर है...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बाँसुरी में बसी राधा की धड़कन,
दोनों का मिलन है दिलों का अटूट सफर...!!!
🌹 Shayari
राधा के होंठों पे कृष्ण का नाम,
दोनों के प्यार में बसी है हर शाम...!!!
🌹 Shayari
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना...!!!
🌹 Shayari
कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया,
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म...!!!
🌹 Shayari
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो,
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं...!!!
🌹 Shayari
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!!
🌹 Shayari
प्रेम की दावा बहुत लोग करते है,
लेकिन प्रेम की शक्ति उन्हें प्राप्त होती है,
जो बिना किसी भय के,
प्रेम निभाने का सहस रखते हैं…!!!
🌹 Shayari
तेरी बंसी की धुन में जादू बसा,
हर दिल ने तुझे अपना आराध्य कहा...!!!
🌹 Shayari
हर जनम में मिले बस तेरा सहारा,
हे कान्हा यही है मेरा प्यारा इशारा...!!!
🌹 Shayari
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती...!!!
🌹 Shayari
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा...!!!
🌹 Shayari
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो...!!!
🌹 Shayari
संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो राधा-कृष्ण नाम लिया करो...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण के बिना राधा की धड़कन अधूरी,
जैसे बिना सूरत के कोई प्रेम की दूरी...!!!
🌹 Shayari
राधा का दिल कृष्ण में खो गया,
उनकी आँखों में प्यार का रंग सा हो गया...!!!
🌹 Shayari
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही है वो नाम जिससे कृष्ण को है प्यार...!!!
🌹 Shayari
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया...!!!
Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना...!!!
🌙 Shayari
तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर,
मेरे मोहन तू आए तो मेरे दिल की और...!!!
💫 Shayari
तुमसे ही शुरू होती जिन्दगी,
यूं ही कैसे भूल जाऊं तुझे,
श्याम के प्रेम में खो जाऊं,
हर जनम बस उनको ही पाऊं...!!!
🌸 Shayari
प्रेम ऐसा कि नामों में भी बंधे,
‘राधे-श्याम’ बनके हर युग में गूंजे,
हर मंजर में मैं पाऊं तुझे,
कैसे कहूँ कान्हा कितना चाहू तुझे...!!!
🔥 Shayari
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा...!!!
🌹 Shayari
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे...!!!
🌹 Shayari
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं...!!!
🌹 Shayari
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था...!!!
🌹 Shayari
राधा कृष्ण का प्यार है सच्चा,
जैसे दिल में छुपा हो एक सपना...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बाँसुरी में राधा का सुर,
दोनों का मिलन है सच्चे इश्क़ का मुक़र...!!!
🌹 Shayari
राधा की मुस्कान कृष्ण का प्यार,
दोनों का मिलन है, मेरा इश्क़ और तुझसे तार...!!!
🌹 Shayari
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
हर सच्ची मोहब्बत,
यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी,
श्री कृष्ण की होती…!!!
🌹 Shayari
श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो,
बस एक बहाना था,
पूरी दुनिया को प्रेम का,
सही मतलब समझाना था...!!!
🌹 Shayari
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है ,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है...!!!
🌹 Shayari
चल पड़ा हूँ राहों में,
पर रास्ता कुछ प्यारा नहीं,
तेरा नाम लेके चलता हूँ,
वरना ये संसार हमारा नहीं...!!!
🌹 Shayari
राधा के बिना कान्हा अधूरे से लगते हैं,
मुरली के सुर भी फीके से लगते हैं,
जब साथ हों तो ब्रज भी स्वर्ग जैसा लगे,
वरना रंगों के बीच रंग ही सूने से लगते हैं...!!!
🌹 Shayari
राधा की चाहत कृष्ण का साथ,
दोनों में छुपा है प्रेम का अनंत राग,
प्रेम में बंधे हैं दोनों ऐसे,
जैसे हो अमर प्रेम के धागे से...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधे कृष्णा...!!!
🌹 Shayari
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो,
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है...!!!
🌹 Shayari
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण के बिना राधा की दुनिया वीरान,
जैसे बिना हवा के फूलों का पैगाम...!!!
🌹 Shayari
राधा की आँखों में कृष्ण का संसार,
उनका प्रेम है सबसे प्यारा सबसे बेइन्तिहा यार...!!!
🌹 Shayari
प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब,
पागल सी होने लग गयीं हूँ,
बंसी की धुन सुनके मधुर,
मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ...!!!
🌹 Shayari
राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो,
तुम वैसे ही रहना,
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है…!!!
Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
श्री राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है,
हम तेरे दिलबर होना चहते है...!!!
🌙 Shayari
जमाने में सबको खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए...!!!
💫 Shayari
हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी…!!!
🌸 Shayari
जब तक धरा पर प्रेम रहेगा,
राधा संग कृष्ण अमर रहेगा...!!!
🔥 Shayari
श्याम के प्रेम में सब कुछ लुटा दूं,
बस एक झलक पर खुद को मिटा दूं...!!!
🌹 Shayari
हे कान्हा पलकों पर आ रुका है,
समुन्दर खुमार का कितना अजब नशा है,
तेरे इंतज़ार का...!!!
🌹 Shayari
ब्रज का कण-कण आज भी,
राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है,
प्रेम तो वही है जो सीमाओं को,
लांघकर अमर हो जाता है...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की धड़कन हैं श्याम,
दोनों का प्रेम है सबसे अनमोल,
जिनकी प्रेम कहानी है जग में,
वो हैं प्रेम के सबसे बड़े बोल...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की मोहिनी मुस्कान से सजी,
राधा के दिल की सुंदर बिंदिया,
प्रेम में दोनों ने त्यागा संसार,
और पा ली अमर प्रेम की दुनिया...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बाँसुरी में राधा की राग,
दोनों का प्रेम है अद्भुत अनुराग,
संगीत में डूबे ये दोनों ऐसे,
जैसे मिलती है सागर से नाव...!!!
🌹 Shayari
मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में राधा रानी ही केवल,
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं,
बिन राधा के बंसी कान्हा भी,
मथुरा में बजाना भूल गए...!!!
🌹 Shayari
मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है...!!!
🌹 Shayari
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में जब गूंजे बांसुरी की तान,
राधा संग नाचे पूरा ब्रजधाम...!!!
🌹 Shayari
मेरा मन मोहन का आशिक बन गया,
हर सांस पर नाम श्रीकृष्ण लिख गया...!!!
🌹 Shayari
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है...!!!
🌹 Shayari
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है...!!!
🌹 Shayari
मटकी तोड़े माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये...!!!
🌹 Shayari
श्याम तेरी बंसी में कोई बात है जो मीरा है,
तेरी दीवानी और राधा भी तेरे साथ है...!!!
🌹 Shayari
प्रेम का सच्चा अर्थ है राधा-कृष्ण,
इनके प्रेम की दुनिया है निराली,
जिनकी मोहब्बत की कहानी अमर,
वो हैं प्रेम की अमर कली...!!!
🌹 Shayari
राधा और कृष्ण का प्रेम है अनमोल,
जैसे इश्क़ में खो जाने का हर पल हो गोल...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में राधा रानी ही केवल,
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं,
बिन राधा के बंसी कान्हा भी,
मथुरा में बजाना भूल गए...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी...!!!
🌹 Shayari
बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांके बिहारी...!!!
Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ...!!!
🌙 Shayari
राधा के बिना अधूरे श्याम,
जैसे रात के बिना अधूरा चाँद,
प्रेम की दुनिया में दोनों ऐसे,
जैसे सागर में लहरों का मान...!!!
💫 Shayari
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी...!!!
🌸 Shayari
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं...!!!
🔥 Shayari
प्रेम की भाषा सबसे निराली,
श्याम और राधा की जोड़ी मतवाली...!!!
🌹 Shayari
राधा के मन में कान्हा का बसेरा,
प्रेम के रंग में रंगा ये सवेरा...!!!
🌹 Shayari
श्री राधा के सच्चे प्रेम का यह ईमान है ,
मेरे मोहन के पहले लोग लेते नाम राधा है...!!!
🌹 Shayari
मूझे रिश्तो की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक मोहन ही काफी है...!!!
🌹 Shayari
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म...!!!
🌹 Shayari
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बांसुरी में राधा की रागिनी,
दोनों की मोहब्बत है सबसे प्यारी,
प्रेम की धुन में जो खो जाते हैं,
वो बनते हैं प्रेम की सवारी...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी...!!!
🌹 Shayari
श्याम तेरा प्रेम अद्भुत है,
हर जनम में तेरा संग मधुर है...!!!
🌹 Shayari
मोहन को राधा का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा ही नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी...!!!
🌹 Shayari
राधा के बिना अधूरे हैं श्याम,
जैसे बिना फूल के खुशबू का काम,
प्रेम की महक में दोनों खो गए,
बन गए सबके दिलों का अरमान...!!!
🌹 Shayari
राधा की भक्ति में कृष्ण का प्यार,
दोनों का मिलन जैसे चाँद और सितारे,
प्रेम की मिठास में खो जाते हैं ये,
संग-संग चलते हैं जैसे सारे...!!!
🌹 Shayari
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो,
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं...!!!
🌹 Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता...!!!
🌹 Shayari
श्याम का रंग और राधा का प्यार,
इस प्रेम में छुपा है सारा संसार...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण संग राधा का प्रेम अमर,
हर भक्त के मन में बसा उनका घर...!!!
🌹 Shayari
अगर प्यार का मतलब शादी होता तो,
रुक्मणि के जगह राधा होती...!!!
🌹 Shayari
दौलत , शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
मेरे मोहन के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया...!!!
🌹 Shayari
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत...!!!
🌹 Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)