Best radha krishna love shayari in hindi

0

                        Best radha krishna love shayari in hindi



हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे






Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ...!!!
🌙 Shayari
राधा के बिना अधूरे श्याम,
जैसे रात के बिना अधूरा चाँद,
प्रेम की दुनिया में दोनों ऐसे,
जैसे सागर में लहरों का मान...!!!
💫 Shayari
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी...!!!
🌸 Shayari
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं...!!!
🔥 Shayari
प्रेम की भाषा सबसे निराली,
श्याम और राधा की जोड़ी मतवाली...!!!
🌹 Shayari
राधा के मन में कान्हा का बसेरा,
प्रेम के रंग में रंगा ये सवेरा...!!!
🌹 Shayari
श्री राधा के सच्चे प्रेम का यह ईमान है ,
मेरे मोहन के पहले लोग लेते नाम राधा है...!!!
🌹 Shayari
मूझे रिश्तो की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक मोहन ही काफी है...!!!
🌹 Shayari
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म...!!!
🌹 Shayari
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बांसुरी में राधा की रागिनी,
दोनों की मोहब्बत है सबसे प्यारी,
प्रेम की धुन में जो खो जाते हैं,
वो बनते हैं प्रेम की सवारी...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी...!!!
🌹 Shayari
श्याम तेरा प्रेम अद्भुत है,
हर जनम में तेरा संग मधुर है...!!!
🌹 Shayari
मोहन को राधा का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा ही नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी...!!!
🌹 Shayari
राधा के बिना अधूरे हैं श्याम,
जैसे बिना फूल के खुशबू का काम,
प्रेम की महक में दोनों खो गए,
बन गए सबके दिलों का अरमान...!!!
🌹 Shayari
राधा की भक्ति में कृष्ण का प्यार,
दोनों का मिलन जैसे चाँद और सितारे,
प्रेम की मिठास में खो जाते हैं ये,
संग-संग चलते हैं जैसे सारे...!!!
🌹 Shayari
तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो,
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं...!!!
🌹 Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता...!!!
🌹 Shayari
श्याम का रंग और राधा का प्यार,
इस प्रेम में छुपा है सारा संसार...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण संग राधा का प्रेम अमर,
हर भक्त के मन में बसा उनका घर...!!!
🌹 Shayari
अगर प्यार का मतलब शादी होता तो,
रुक्मणि के जगह राधा होती...!!!
🌹 Shayari
दौलत , शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
मेरे मोहन के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया...!!!
🌹 Shayari
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत...!!!
🌹 Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)