Radhe radhe quotes in hindi
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी…!!!
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म…!!!
राधा का प्यार है जैसे चाँद का चमकना...!!!
दिलों में प्रेम के दीप जले...!!!
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ,
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती...!!!
किसी की नियत बदल गयी,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे,
मेरी तो किस्मत ही बदल गयी...!!!
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो...!!!
श्री कृष्ण साँवले रंग में भी मशहूर है...!!!
दोनों का मिलन है दिलों का अटूट सफर...!!!
दोनों के प्यार में बसी है हर शाम...!!!
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना...!!!
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म...!!!
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं...!!!
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!!
लेकिन प्रेम की शक्ति उन्हें प्राप्त होती है,
जो बिना किसी भय के,
प्रेम निभाने का सहस रखते हैं…!!!
हर दिल ने तुझे अपना आराध्य कहा...!!!
हे कान्हा यही है मेरा प्यारा इशारा...!!!
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती...!!!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा...!!!
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो...!!!
जब-जब मन विचलित हो राधा-कृष्ण नाम लिया करो...!!!
जैसे बिना सूरत के कोई प्रेम की दूरी...!!!
उनकी आँखों में प्यार का रंग सा हो गया...!!!
क्योंकि यही है वो नाम जिससे कृष्ण को है प्यार...!!!
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया...!!!

