राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना...!!!
मेरे मोहन तू आए तो मेरे दिल की और...!!!
यूं ही कैसे भूल जाऊं तुझे,
श्याम के प्रेम में खो जाऊं,
हर जनम बस उनको ही पाऊं...!!!
‘राधे-श्याम’ बनके हर युग में गूंजे,
हर मंजर में मैं पाऊं तुझे,
कैसे कहूँ कान्हा कितना चाहू तुझे...!!!
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा...!!!
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे...!!!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं...!!!
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था...!!!
जैसे दिल में छुपा हो एक सपना...!!!
दोनों का मिलन है सच्चे इश्क़ का मुक़र...!!!
दोनों का मिलन है, मेरा इश्क़ और तुझसे तार...!!!
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा...!!!
यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी,
श्री कृष्ण की होती…!!!
बस एक बहाना था,
पूरी दुनिया को प्रेम का,
सही मतलब समझाना था...!!!
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है...!!!
पर रास्ता कुछ प्यारा नहीं,
तेरा नाम लेके चलता हूँ,
वरना ये संसार हमारा नहीं...!!!
मुरली के सुर भी फीके से लगते हैं,
जब साथ हों तो ब्रज भी स्वर्ग जैसा लगे,
वरना रंगों के बीच रंग ही सूने से लगते हैं...!!!
दोनों में छुपा है प्रेम का अनंत राग,
प्रेम में बंधे हैं दोनों ऐसे,
जैसे हो अमर प्रेम के धागे से...!!!
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधे कृष्णा...!!!
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है...!!!
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा...!!!
जैसे बिना हवा के फूलों का पैगाम...!!!
उनका प्रेम है सबसे प्यारा सबसे बेइन्तिहा यार...!!!
पागल सी होने लग गयीं हूँ,
बंसी की धुन सुनके मधुर,
मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ...!!!
तुम वैसे ही रहना,
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है…!!!

