राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में

0

 राधा कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी में






हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे









Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना...!!!
🌙 Shayari
तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर,
मेरे मोहन तू आए तो मेरे दिल की और...!!!
💫 Shayari
तुमसे ही शुरू होती जिन्दगी,
यूं ही कैसे भूल जाऊं तुझे,
श्याम के प्रेम में खो जाऊं,
हर जनम बस उनको ही पाऊं...!!!
🌸 Shayari
प्रेम ऐसा कि नामों में भी बंधे,
‘राधे-श्याम’ बनके हर युग में गूंजे,
हर मंजर में मैं पाऊं तुझे,
कैसे कहूँ कान्हा कितना चाहू तुझे...!!!
🔥 Shayari
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा...!!!
🌹 Shayari
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे...!!!
🌹 Shayari
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं...!!!
🌹 Shayari
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था...!!!
🌹 Shayari
राधा कृष्ण का प्यार है सच्चा,
जैसे दिल में छुपा हो एक सपना...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बाँसुरी में राधा का सुर,
दोनों का मिलन है सच्चे इश्क़ का मुक़र...!!!
🌹 Shayari
राधा की मुस्कान कृष्ण का प्यार,
दोनों का मिलन है, मेरा इश्क़ और तुझसे तार...!!!
🌹 Shayari
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
हर सच्ची मोहब्बत,
यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी,
श्री कृष्ण की होती…!!!
🌹 Shayari
श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो,
बस एक बहाना था,
पूरी दुनिया को प्रेम का,
सही मतलब समझाना था...!!!
🌹 Shayari
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है ,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है...!!!
🌹 Shayari
चल पड़ा हूँ राहों में,
पर रास्ता कुछ प्यारा नहीं,
तेरा नाम लेके चलता हूँ,
वरना ये संसार हमारा नहीं...!!!
🌹 Shayari
राधा के बिना कान्हा अधूरे से लगते हैं,
मुरली के सुर भी फीके से लगते हैं,
जब साथ हों तो ब्रज भी स्वर्ग जैसा लगे,
वरना रंगों के बीच रंग ही सूने से लगते हैं...!!!
🌹 Shayari
राधा की चाहत कृष्ण का साथ,
दोनों में छुपा है प्रेम का अनंत राग,
प्रेम में बंधे हैं दोनों ऐसे,
जैसे हो अमर प्रेम के धागे से...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधे कृष्णा...!!!
🌹 Shayari
दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो,
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है...!!!
🌹 Shayari
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण के बिना राधा की दुनिया वीरान,
जैसे बिना हवा के फूलों का पैगाम...!!!
🌹 Shayari
राधा की आँखों में कृष्ण का संसार,
उनका प्रेम है सबसे प्यारा सबसे बेइन्तिहा यार...!!!
🌹 Shayari
प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब,
पागल सी होने लग गयीं हूँ,
बंसी की धुन सुनके मधुर,
मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ...!!!
🌹 Shayari
राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो,
तुम वैसे ही रहना,
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है…!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)