Radha krishna beautiful shayari in hindi

0

 Radha krishna beautiful shayari in hindi






हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी राधे कृष्णा शायरी इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे



Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
श्री राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है,
हम तेरे दिलबर होना चहते है...!!!
🌙 Shayari
जमाने में सबको खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए...!!!
💫 Shayari
हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी…!!!
🌸 Shayari
जब तक धरा पर प्रेम रहेगा,
राधा संग कृष्ण अमर रहेगा...!!!
🔥 Shayari
श्याम के प्रेम में सब कुछ लुटा दूं,
बस एक झलक पर खुद को मिटा दूं...!!!
🌹 Shayari
हे कान्हा पलकों पर आ रुका है,
समुन्दर खुमार का कितना अजब नशा है,
तेरे इंतज़ार का...!!!
🌹 Shayari
ब्रज का कण-कण आज भी,
राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है,
प्रेम तो वही है जो सीमाओं को,
लांघकर अमर हो जाता है...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की धड़कन हैं श्याम,
दोनों का प्रेम है सबसे अनमोल,
जिनकी प्रेम कहानी है जग में,
वो हैं प्रेम के सबसे बड़े बोल...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की मोहिनी मुस्कान से सजी,
राधा के दिल की सुंदर बिंदिया,
प्रेम में दोनों ने त्यागा संसार,
और पा ली अमर प्रेम की दुनिया...!!!
🌹 Shayari
कृष्ण की बाँसुरी में राधा की राग,
दोनों का प्रेम है अद्भुत अनुराग,
संगीत में डूबे ये दोनों ऐसे,
जैसे मिलती है सागर से नाव...!!!
🌹 Shayari
मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में राधा रानी ही केवल,
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं,
बिन राधा के बंसी कान्हा भी,
मथुरा में बजाना भूल गए...!!!
🌹 Shayari
मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है...!!!
🌹 Shayari
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में जब गूंजे बांसुरी की तान,
राधा संग नाचे पूरा ब्रजधाम...!!!
🌹 Shayari
मेरा मन मोहन का आशिक बन गया,
हर सांस पर नाम श्रीकृष्ण लिख गया...!!!
🌹 Shayari
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है...!!!
🌹 Shayari
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है...!!!
🌹 Shayari
मटकी तोड़े माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये...!!!
🌹 Shayari
श्याम तेरी बंसी में कोई बात है जो मीरा है,
तेरी दीवानी और राधा भी तेरे साथ है...!!!
🌹 Shayari
प्रेम का सच्चा अर्थ है राधा-कृष्ण,
इनके प्रेम की दुनिया है निराली,
जिनकी मोहब्बत की कहानी अमर,
वो हैं प्रेम की अमर कली...!!!
🌹 Shayari
राधा और कृष्ण का प्रेम है अनमोल,
जैसे इश्क़ में खो जाने का हर पल हो गोल...!!!
🌹 Shayari
गोकुल में राधा रानी ही केवल,
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं,
बिन राधा के बंसी कान्हा भी,
मथुरा में बजाना भूल गए...!!!
🌹 Shayari
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी...!!!
🌹 Shayari
बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांके बिहारी...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)