Happy diwali wishes in hindi 2025

0

 Happy diwali wishes in hindi 2025





हेलो दोस्तों  कैसे हो आप..? दीपावाली आने इसलिए मेरी  तरफ से आप ओर आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ये दिवाली आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए इस दीपावाली पर हमारी शायरी को आगे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे








Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी कुछ पुरानी-सी,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार..!!!
🌙 Shayari
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
रोशन हो दीपावाली का त्योहार..!!!!
💫 Shayari
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर,
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो..!!!
🌸 Shayari
लाखों दीपक आपके जीवन को,
अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य और धन,
के साथ हमेशा के लिए रोशन करें,
आपको और आपके परिवार को,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!!
🔥 Shayari
हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे मनाएं खुशियां,
हर घर मे हो दिवाली..!!!!
🌹 Shayari
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार ..!!!!
🌹 Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
शुभ हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..!!!!
🌹 Shayari
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें..!!!!
🌹 Shayari
दिवाली के पावन पर्व पर,
माँ लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करें,
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं,
और आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें..!!!!
🌹 Shayari
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रोशनी हो,
ये दुआ है इस दिवाली पर,
आपके होठों पर सिर्फ मुस्कान हो..!!!
🌹 Shayari
चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को,
दिवाली का त्यौहार...!!!!
🌹 Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है..!!!
🌹 Shayari
आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई..!!!
🌹 Shayari
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई,
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई,
शुभ दीपावली..!!!!
🌹 Shayari
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और खुशहाली की बहार आए..!!!
🌹 Shayari
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली,
दिवाली की हार्दिक बधाई..!!!
🌹 Shayari
सुख के दीपक जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद,
और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो...!!!
🌹 Shayari
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार...!!!!
🌹 Shayari
हर्षित त्योहार आपके जीवन को,
खुशियों से भर दे,
इस दिवाली आपको अच्छे स्वास्थ्य,
और भाग्य का आशीर्वाद मिले,
दिवाली की शुभकामनाएँ..!!!!
🌹 Shayari
प्यार से सजाओ अपना घर आँगन,
दिवाली का त्यौहार हो सुहाना,
फूलझड़ियों के संग मुस्कुराओ,
दिवाली पर दोस्ती का पैगाम भेजो..!!!!
🌹 Shayari
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार..!!!
🌹 Shayari
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दिवाली पर है यही शुभकामना...!!!!
🌹 Shayari
दीपावली के इस पावन पर्व पर,
आइए हम सभी दीपो की रोशनी में,
अपने जीवन को रोशन करें,
गणेश जी और माता लक्ष्मी का,
आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे,
आपको और आपके प्रियजनों को,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!
🌹 Shayari
रंगोली बना कर, फूल सजा कर,
दिये जला कर, मिठाई खा कर,
खुशियाँ आज मनाओ जी,
हमारा संदेश पढ़ कर मुस्कुराना जी..!!!!
🌹 Shayari
कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)