Stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi 2 line

0

Stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi 2 line





हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे








Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
वो खिड़की से झाँक ले शायद,
गली में खेलते बच्चे लड़ा दिए मैंने...!!!
🌙 Shayari
वो एक शख़्स हिमायत करे अगर मेरी,
मैं इस जहाँ को बताऊँ इश्क़ ऐसे होता है...!!!
💫 Shayari
सो मैंने बात बदल दी गले लगाकर उसे,
दुरुस्त शख़्स ग़लत बात पे अड़ा हुआ था...!!!
🌸 Shayari
ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू ये फ़ितरत ये अदावतें,
संभल जाओ तुम तुम्हें मोहब्बत हो रही है...!!!
🔥 Shayari
जवाब दे नहीं सकती ज़ुबान-ए-शौक़ मेरी,
कुछ इस अदा से कोई हमकलाम होता है...!!!
🌹 Shayari
वह शख़्स अच्छा लगा हमको साफ़ कह डाला,
यह दिल की बात थी हमसे मुनाफ़िक़त न हुई...!!!
🌹 Shayari
पूरे हक़ से माँगना तुम मुझको,
मैंने ख़ुद को सिर्फ़ तुम्हारे हक़ का रखा है...!!!
🌹 Shayari
लोग मुझसे मेरी ख़ुशी का राज़ पूछते हैं,
इजाज़त हो तो आपका नाम बता दूँ ...!!!
🌹 Shayari
मुख़्तसर यह कि तुम प्यारे हो,
ख़ुलासा यह कि जान से भी ज़्यादा...!!!
🌹 Shayari
मैं अपना आप तुझ पर तमाम करता हूँ,
तू पहला शख़्स है जो आख़िरी लगा है मुझे...!!!
🌹 Shayari
दिल के आँगन में जो बैठे है उनको मालूम हुआ,
फूल खुशबू कहाँ से लाते हैं...!!!
🌹 Shayari
क़यामत-ख़ेज़ हैं आँखें तुम्हारी,
तुम आख़िर ख़्वाब किसके देखते हो...!!!
🌹 Shayari
तेरा हाथ थाम कर यूँ ही सफर तय करना है,
तेरे साथ हर रास्ता आसान और खूबसूरत लगता है...!!!
🌹 Shayari
दिल रोज पूछता है तुम्हारे बारे में,
और में रोज कहता हूँ थोड़ा इंतज़ार कर आ हीं जाएगा....!!!
🌹 Shayari
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तु हर पल मेरे आस पास है...!!!
🌹 Shayari
दूरीयों के होने से कोई फर्क नही पडता वो,
कल भी हमारी थी आज भी हमारी है...!!!
🌹 Shayari
प्यार जितना खुबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो ...!!!
🌹 Shayari
ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी रहती है...!!!
🌹 Shayari
मेरी आँखो ने पकड़ा है,
उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है,
मगर घबराते बहुत है...!!!
🌹 Shayari
तुझे बाँहों में अपनी समाए,
इश्क़ तेरा हर पल बढ़ता जाए...!!!
🌹 Shayari
तेरे साथ हर पल सजा रखा है,
हर प्यार में तेरा अहसास बसा रखा है...!!!
🌹 Shayari
तेरे चेहरे की चमक मेरे लिए चाँदनी है,
तेरा साथ ही मेरी जिंदगी की कहानी है...!!!
🌹 Shayari
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला...!!!
🌹 Shayari
गमों को कुछ यूं भी हराया करो,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो...!!!
🌹 Shayari
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)