Two line love shayari instagram in hindi

0

 Two line love shayari instagram in hindi






हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे









Pyaar Dosti Shayari
💔 Shayari
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है...!!!
🌙 Shayari
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते...!!!
💫 Shayari
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा,
वरना शोर तो सारे जहाँ में है...!!!
🌸 Shayari
क्या करोगे हमसे जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है तेरे थे और तेरे ही रहेंगे...!!!
🔥 Shayari
तेरी मोहब्बत को हयात लिखूँ किसी ग़ज़ल के नाम,
तेरा हुस्न भी जानलेवा तेरी सादगी भी कमाल है...!!!
🌹 Shayari
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं...!!!
🌹 Shayari
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ,
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम...!!!
🌹 Shayari
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ...!!!
🌹 Shayari
बड़ा ही ख़ामोश सा अंदाज़ है तुम्हारा,
समझ नहीं आता फ़िदा हो जाऊँ या फ़ना हो जाऊँ...!!!
🌹 Shayari
हुस्न उसका मुझसे पूछते हो यार सुनो,
एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है…!!!
🌹 Shayari
मुझको रखना है तो सीने से लगाकर रखो,
मुझको इन आम से लोगों में नहीं आना है...!!!
🌹 Shayari
बड़ी शिफ़ा है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है,
कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता...!!!
🌹 Shayari
मैं जिसे प्यार का अंदाज़ समझ बैठा हूँ,
वो तबस्सुम, वो तकल्लुम, तेरी आदत ही न हो...!!!
🌹 Shayari
इरादा तुझे अपना बनाने का है,
उम्र भर साथ निभाने का है...!!!
🌹 Shayari
हर ख्वाब तेरे साथ सजाया है,
हर पल तुझमें खुद को पाया है...!!!
🌹 Shayari
मेरे शहर की हसीनाओं को मौत पड़ती थी,
मैं एक सांवली को मेरी जान बुलाया करता था...!!!
🌹 Shayari
तुम्हारा हँसना उन ग़ुंचों में फूल खिलाता है,
सो इस बाग़ की बहार के लिए तू मुस्कराया कर...!!!
🌹 Shayari
निगाह-ए-उल्फ़त मिज़ाज-ए-बरहम,
ये सिलसिला भी अजीब तर है,
हज़ार शिकवे हज़ारों रंजिशें,
वो शख़्स फिर भी क़रीब तर है...!!!
🌹 Shayari
आप बरहम ही सही मगर कुछ बात तो कीजिए,
कुछ न कहने से मोहब्बत का गुमाँ होता है...!!!
🌹 Shayari
कैसी लत लगी है तेरी मोहब्बत की,
बात करो तो दिल नहीं भरता,
और ना कारो तो दिल नहीं लगता...!!!
🌹 Shayari
खुद नही जानती वो कितनी प्यारी है,
जान है हमारी पर जान से प्यारी है...!!!
🌹 Shayari
माना की काफी दूर हो तुम,
लेकिन दिल के सबसे पास हो तुम,
सुबह की पहली और,
रात की आखरी याद हो तुम...!!!
🌹 Shayari
इश्क़ के दरिया में खुद को डुबाया है,
तेरी धड़कन में खुद को खोया है...!!!
🌹 Shayari
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो...!!!
🌹 Shayari
हमें कहा मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई...!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)