Love shayari 😍 2 line
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं बहुत ही अच्छी अच्छी लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
मांगू तो दुआ तुम हो सच कहु तो मोहब्बत तुम हो...!!!
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते...!!!
तो इंतज़ार करना गलत नहीं...!!!
जीने की वजह भी है...!!!
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है...!!!
पर हम तो उसी के नसीब में होंगे,
जो मेरे दिल पर nock करे...!!!
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है...!!!
तुझे ही देखने की चाहत रहती है...!!!
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो...!!!
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं...!!!
जो तुमसे बात करने के बाद आती है...!!!
बस इतना जानते हैं कि तेरे बिना रह नही पाते...!!!
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मैं दुआ में कहूं और तू मेरी हो जाये...!!!
बस मेरे लिए आप वही हो...!!!
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है...!!!
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना ...!!!
और हसरत ये की हमेशा के लिए...!!!
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं...!!!
हर ख़ुशी में तुम...!!!
हां तेरे होने से मेरी ज़िंदगी में वैसी ही कुछ बात है...!!!
पर फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन...!!!
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो...!!!
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की,
हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे...!!!
इसमें डूब के ही जीने का सहारा है...!!!

