100 दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन
ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अभी पास है तो ठोकर मारकर बेवफा बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे तो प्यार जताओगे…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कितनी भी केयर कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कोमल दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कर सकता था मैं भी मोहब्बत उनसे,
फिर सोचा चेहरा हसीन है बेवफा तो होगी ही...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिंदगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है साथ लेकर जायेगी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम्हारी कुछ बाते रुला देती है,
तुम्हारी बेवफाई हमें दर्द देती है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है,
उस से कई ज्यादा मुश्किल किसी को भुलाना होता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम बदल गए तुम धोखे बाज नहीं थे,
लेकिन धोखा देने लगे हो...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वफा की बातें नहीं होती इस दौर में जनाब,
यह दुनिया नहीं यह बेवफाओं का मेला है..!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोये,
तेरी याद जब भी आयी तुझे भुला भुला के रोये...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार था लिखा,
जिसे खुश हुए थे लिख कर, उसे मिटा मिटा के रोये...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हो सके तो मुड़कर देख लेना जाते-जाते,
तेरे आने के भरम में ज़िन्दगी गुजार लेंगे...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं,
कभी आंखों का पानी बनकर,
कभी हवा का झोंका बनकर...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मैं रोकना ही नहीं चाहता था वार उस का,
गिरी नहीं मेरे हाथों से ढाल वैसे ही...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
खुश रहो उनके साथ जो,
तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तू हँसती रही मेरे दर्द पर हर बार,
अब किसी और का होके सोचती है प्यार...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
थक चुके हैं इस बेजान सी जिंदगी से हम,
ना ही तेरी याद जाती है और ना ही मौत आती है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फाज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो, रिश्ते ढह गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इस दुनिया में कुछ मुश्किल नहीं है,
तू जरा हिम्मत तो कर,
तेरे ख्वाब हकीकत में बदलेंगे,
तू कोशिश तो कर...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तु बदली तो मजबूरियाँ थी,
और जब मै बदला तो बेवफा हो गया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अगर इन आंसूओं की कुछ कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ खाई हुई ठोकर बोलने नहीं देती...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो कहती थी मेरी दुनिया हो तुम,
फिर क्यों गैरों की बाहों में सुकून मिला तुमको...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी हर बात पे ऐतबार किया हमने,
पर तूने तो हमें ही खबर बना डाला...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
रोती हुई आंखे कभी झूट नही बोलेगी,
ये आसू तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है,
उस से कई ज्यादा मुश्किल किसी को भुलाना होता है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
प्यार का सागर है ये गहरा जिसमें डूबाकर,
उस बेवफा ने तोड़ दिया ये दिल मेरा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिन्हे हम बहुत चाहते है वह कुछ,
समय बाद किसी और को चाहने लगते हैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम उन्हें वफादार समझते थे,
पर वो बेवफा हो गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
क्या पता दिल जी रहा है,या मर रहा है,
तुम्हारी बेवफाई के बाद तो यह दिल,
मोहब्बत के नाम से भी डर रहा है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
शक से भी आजकल टूट जाते हैं कुछ रिश्ते,
ये जरुरी नहीं हर बार कोई बेवफा ही निकले...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जिसे अपना समझा वो किसी और के हो गए,
मेरा क्या कसूर था जो तुम बेवफा हो गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे बेवफाई कहा जाता है…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तु बदली तो मजबूरियाँ थी,
और जब मै बदला तो बेवफ़ा हो गया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
सावले रंग से इश्क करना तो लाजमी है,
गोरे तो आजादी के पहले भी बेवफा थे...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी,
इकतरफ़ा हो गयी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
चूम कर कफ़न में लिपटें मेरे चेहरे को
उसने तड़प के कहा नए कपड़े क्या पहन लिए,
हमें देखते भी नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,
हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
दोबारा इश्क हुआ तो तुझी से होगा,
खफा हूं में बेवफा नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मजा चख लेने दो उसे,
गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ,
वो औरों का क्या होगा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते हैं,
वो आए या ना आए हम इंतजार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बस एक बार बोल दो की अब जरूरत नही,
तुम्हारी मुस्करा के चले जायँगे बस यूं ,
अनदेखा मत करो...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम अपने दर्द को सह कर मुस्करा क्या गए,
लोगो को क्या लगा कि हमे दर्द ही नही होता...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अक्सर कहा करते थे हर शाम पूछोगे हाल तुम्हारा,
अब ये हमे बता दो आप खुद बदल गए,
या शाम नही होती तुम्हारे वहां...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कोई किसी का नही है इस संसार में,
दिल भरने पर बात करना छोड़ देते है…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
जो सब करते है वो तुमने क्यों किया,
मुझे आदत लगाई और छोड़ दिया…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
किसी से बे हिसाब मोहब्बत करली मैने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नही आयेगा…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
धोखा एक इंसान देता है और,
नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
तू बेवफा ने इस न रोने वाले शख्स को भी रुला दिया...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
राज़ अपने दिल के बारी-बारी खोलते हैं,
हम मोहब्बत के दर्द से गुजरे हुए आशिक है,
हर बात शायरी के जरिए बोलते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
किसी से नफरत नहीं करता,
पर किसी से मोहब्बत आज भी करता हु...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
उदास लम्हों में न जाने क्यों,
बेवफा लोग बहुत याद आते है ...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हाल यू है की गले लगकर तुझसे ,
तेरी ही शिकायत करनी है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तुम कुछ गलत थे पर कुछ सही भी,
इसीलिए तुम हो भी और नहीं भी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वह रोयी तो होगी खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब कैसे गुजर रही है जिंदगी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक ही शख़्स था जिंदगी में मेरी
जिसपर मैंने खुद से ज्यादा यकीन किया था,
किस्मत तो देखिए मेरी,
वो भी मतलबी बेवफा निकला...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में छोड़ देते हैं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वफा करने से मुकर गया है दिल,
अब प्यार करने से डर गया है दिल,
अब किसी सहारे की बात मत करना,
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक बात हमेशा याद रखे बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
इतनी इज़्ज़त कमा लू की नीचे बैठु तो,
लोग इसे बढ़प्पन कहे औकात नहीं...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
कोई परेशान है कोई बेताब है,
कोई चुप तो कोई हैरान है,
तेरी महफ़िल में ये कैसे तमासे है,
ए ज़िन्दगी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
आंसुओं को भी जब सब्र रहा नही है,
उनकी यादो के साथ यह भी निकल आते है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
उस बेवावफा का इंतजार क्या करना,
जो छोड़कर नहीं रिश्ता तोड़ कर जाए…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
एक बात तो जिंदगी ने सीखा दी यारो,
किसी के उतने ही रहना जितना वो तुम्हारा है…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मोहब्बत सच्ची हो तो सुकून देती है,
और बेवफा से हो जाए तो जिंदा लास बना देती है…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
बेवफ़ा से वफा की उम्मीद,
ऐसी भी क्या जीना यार...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो कहती हैं बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहती...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
वो जो आया था ज़िंदगी में आस बनकर,
वह बेवफा बन कर जा रहा है...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
मैंने पूरी जिंदगी सोच ली थी तुम्हारे साथ में,
पर सोचा न था कि तुम बेवफा हो जाओगी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
साथ भी अकेला,राह भी अकेली,
कैसी है यह मोहब्बत की पहेली…!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा
अब निकल आया हूं मैं इश्क मोहब्बत से,
यह मेरी आखिरी शरारत थी...!!!
💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा

