दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 line

0

 दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 line







हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन

ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे

तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


इतनी मुश्किल भी ना थी,

राह मेरी मोहब्बत की,

कुछ ज़माना खिलाफ हुआ,

कुछ वो बेवफा हो गए...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


सिर्फ एक ही बात सीखी,

इन हुसन वालों से हमने हसीन जिसकी,

जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तेरी यादों की भड़क दिल में आज भी उतरती है,

तू नहीं है साथ पर तेरी बेवफाई साथ चलती है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,

अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है…!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,

जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे…!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,

दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा…!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे,

कोइ तो आए एसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


ये इश्क न जाने क्यूं चाहत बन जाता है,

वो सायाद बेवफा ही सही,

पर दिल उसका आदत बन जाता है...!!!

💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,

दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तुम बेवफा ना लगते,

फिर क्यों तुमने बेवफाई कर ली...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


काफी समझदार थी वो,

फिर भी क्यों बेवफा हो गई...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


यह हसीन अदाओं वाले,

बेवफा होते हैं...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


याद न कीया कर तु मुझे बेवफाई करके,

साथ छोड़ना ही था तो दिल लगाया क्युं...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


यूं न कहो की किस्मत की बात है,

मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,

जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे,

मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तेरे बिना जीना मुश्किल है,

मगर बेवफाई का ये घाव...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


हर रोज़ और गहरा हो जाता है,

तेरे कहने पे छोड़ा है तुझे,

जमाने से ना कहना बेवफ़ा हूँ...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,

साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


हम तो जल गए उस की मोहब्बत में मोम की तरह,

अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,

बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तेरी वफाओं का समुंदर किसी और के लिए होगा,

हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफ़ाई को,

यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,

जिसका रास्ता बहुत खराब है,

मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा,

दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 


हमने दिल जो वापीस मांगा तो सिर जुका के बोले,

वो तो टुंट गया युहि खेलते खेलते...!!!


💔BEWFA💔बेवफ़ा 💔BEWFA💔बेवफ़ा 











एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)