sad alone shayari in hindi
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन
ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हर किसी से दिल लगाना ठीक नहीं,
दिल लगाकर टूट जाने का ग़म,
बर्दाश्त करना आसान नहीं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
वो कहते हैं हमसे कि हंसते क्यों नहीं,
अब उन्हें क्या बताएं कि,
हंसना तो दिल के साथ मर गया...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए,
आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगे,
ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिसने दुनियाभर के ग़म अपनाए थे,
उसको दुनिया ने कहा बे-दर्द था...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
काटी है मैंने ग़म की रात एहतिराम से,
मैंने बुझा दिया है चराग़ों को शाम से...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
उसे था ही नहीं डर मुझे खोने का,
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने का...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
दर्द से भरी है मेरी किताब,
महफिल भी हंस लेता हूं दिखावे के लिए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
और फिर कुछ यु हुआ के,
अपनी हे तस्वीर पर दिल आ गया...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है,
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल में,
मैंने तो रूह भी गिरवी रख दी है तेरी चाहत में...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों,
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख्वाब मनुष्य को जीने नहीं देता,
और मनुष्य ख्वाब को कभी मरने नहीं देता...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
सोने की जगह रोज़ बदलता हूँ मैं लेकिन,
एक ख्वाब किसी तरह बदलता ही नहीं है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर न हल हुए,
ना नींद पूरी हुई न ख्वाब मुकम्मल हुए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ये ज़रूरी है कि आँखों का भरम क़ाएम रहे,
नींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मे यारी रखो...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे,
अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
शुक्र है खुदा का उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना तो हसरत ही रह जाती...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
तुम ख़्वाबों में आकर बड़ा सताते हो,
खुद चैन से सोते हो और मुझे जगाते हो...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI

