Dard bhari shayari hindi mein likhi hui
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन
ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिसे खोने का डर हो,
वो अपना कभी नहीं होता...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ज़िंदगी ने एक बात बहुत अच्छे से सिखाई है,
कोई भी हमेशा के लिए नहीं होता...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं...!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
और तो क्या था बेचने के लिए,
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
मुस्कुरा रही हूं जमाने के लिए,
अंदर तो खामोशी का समंदर है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिनके लिए हम हंसी भूल गए,
वही हमें रुलाकर चले गए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कुछ कहने को है नहीं,
बस दर्द बचा है सहने को...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
वो बिछड़ गए हमसे,
शायद हम ही रिश्ता नहीं निभा पाए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख्वाबों की दुनिया में खोए रहते हैं हकीकत से,
दूर एक दिन ये ख्वाब हकीकत बनेंगे...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग,
ये फरेबी जमाना तो मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है,
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
दिल मे घर करके बैठे है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब,
कागज पे उतार मै वो सारे मेहमान ले आऊँ ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ऐसा भी कभी हो मैं जिसे ख़्वाब में देखूँ,
जागूँ तो वही ख़्वाब की ताबीर बताए...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
इक ख़्वाब का ख़याल है दुनिया कहें जिसे है,
इसमें इक तिलिस्म तमन्ना कहें जिसे...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
यही ख्वाब मैं हर बार देखूँ,
अपने हाथों में तेरा हाथ देखूँ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
शक न कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेती हूँ टूटे धागों को जोड़कर...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कोई बतायेगा कैसे उनको दफनाते है,
वो ख़्वाब जो दिल में ही मर जाते है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
तुझे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालों में
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिन्दगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के,
बस रहे हैं दिल में फिर भी ख्व़ाब दुनिया के...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI

