Sad love shayari in hindi 2 lines
हेलो दोस्तों गुड मॉर्निंग कैसे हो आप उम्मीद करता हु आप लोग अच्छे ही होंगे दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं पंजाबी में बहुत ही अच्छी अच्छी ओर दुखी करने वाली पंजाबी शायरी पंजाबी लव शायरी, पंजाबी अनमोल वचन
ओर भी बहुत सारे टॉपिक पर पंजाबी शायरी का मजा लीजिए इसके अलावा लव कप्पल शायरी और स्टेटस जिसमें आप अपने दोस्तों ,गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड इसके अलावा अपने पति पत्नी को शेयर कर सकते है आप अपने चाहने वालों को भी शेयर कर सकते है एक बार जरूर लव शायरी को जरूर पढ़ें और आगे भी शेयर करें शायरी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में बताया करे कोई कमी रह जाए तो वो भी जरूर बताए जिस से की आगे आने वाली पोस्ट में हम सुधार कर सके। इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर हर तरह की शायरी मिलेगी जिसमे की sad shayari,love shayari,couple shayari,good morning shayari, good night shayari akelapan shayari,kismat shayari, dukhi shayari, Dhokha shayari और भी बहुत सारे टॉपिक पर आपके शायरी मिलेगी
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर सुविचार भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा अच्छी अच्छी बातें भी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर धार्मिक शायरी और सुविचार भी देखने को मिल जाएंगे
तो आपसे निवेदन है कि हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कुछ बातें कह देने से रिश्ता टूट जाता है,
और कुछ ना कहने से दिल...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
वो जो मुस्कुरा के कहते थे हम हैं तुम्हारे,
आज वही सबसे ज़्यादा अजनबी लगते हैं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कहानी लिखते हुए दास्ताँ सुनाते हुए
वो सो गया है मुझे ख़्वाब से जगाते हुए ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
दे गई वो इतने जख्म,
जिनका कोई मरहम नहीं है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिली,
जब भी इस जमाने से हमें बेशुमार खुशियां मिली...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
क्या लिखूं मैं अपनी जिंदगी पर,
जो खुद अपने मजाक पर हंस रही है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जो नहीं होता किस्मत में,
उससे ये जिंदगी मिलाती क्यूं है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाजार में...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ए जिंदगी कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आ रहे है दिखावा करना है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूँ,
बच्चा भी हूँ में कही में या पूरा ही खो गया हूँ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
वक्त के हालात इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ये ख्वाब झूठे हैं और ये ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख़्वाब आँखों से गए नींद रातों से गई,
वो गया तो ऐसे लगा ज़िंदगी हाँथो से गई...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
मुद्दत हो गयी ख्वाब में भी नहीं आया ख्याल नींद का,
हैरत में हैं दिल मुझे किसका हैं इंतज़ार...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हमारे ख्वाब चोरी हो गए है,
हमे रातों को नींद आती नहीं है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
हकीकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ख्व़ाब खुदख़ुशी कर गये...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI
आँखों में नहीं, दिल में तुझे बसाया है,
जागती आँखों में ख्वाब तुम्हारा सजाया है...!!!
💔ALONE💔SAD 💔HEARTBREAK 💔SHAYARI

