Intezaar sad shayari in hindi
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक़ देख मेरा इंतज़ार देख..!!!!
आहटें सुन रहा हूँ यादों की,
आज भी अपने इंतज़ार में ग़ुम हूं...!!!तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!
जीने की ख़्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं...!!!!
कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरह नहीं देखा,
ये सोच कर के तुम्हारा इंतजार लाज़ीम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा..!!!
कभी कभी एक दिन का इंतज़ार,
सालों जैसा लगता है..!!!
तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!
अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे,
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे...!!!क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है...!!!
उनका वादा है के वो लौट आएंगे,
इसी उम्मीद पर हम जिये जाएंगे,
ये इंतजार भी उन्हीं की तरह प्यारा है,
कर रहे थे कर रहे हैं और किए जाएंगे..!!!
एक तरफ है खामोशी,
एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत,
अपने आप में ही कमाल है..!!!
ये कैसा नशा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूँ,
तू आ के जा भी चुका है मैं इंतज़ार में हूँ..!!!
अब ख़ाक उड़ रही है,
यहाँ इंतज़ार की
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर,
किसी जान-ए-जहाँ के थे..!!!
कहीं वो आ के मिटा दे न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी...!!!
इंतजार रहता हर शाम तेरा,
यादें सताती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,
की आज आएगा कोई पैगाम तेरा..!!!
अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है,
तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए..!!!
न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद,
मगर हमें तो तेरा इंतज़ार करना था..!!!
ऐसे ही इंतज़ार में लज़्ज़त अगर न हो,
तो दो घड़ी फ़िराक़ में अपनी बसर न हो..!!!
तुम देखना ये इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आंगन में,
मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर...!!!
हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का,
इंतजार किया करते हैं..!!!!
दो तरह के आशिक होते है,
एक हासिल करने वाले,
और दूसरे इंतज़ार करने वाले..!!!
तेरे आने की क्या उमीद मगर,
कैसे कह दूँ कि इंतज़ार नहीं..!!!
इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में,
ऐसे भी हैं कि कट न सकी,
जिन से एक रात में..!!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतज़ार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है...!!!!
मोहब्बत में किसी का इंतजार ना करना,
गर हो सके तो किसी से प्यार ना करना,
कुछ नहीं मिला किसी से मोहब्बत कर के,
खुद की जिंदगी इस्स पर बेकार ना करना.!!!
मिलने का मज़ा अक्सर,
इंतज़ार के बाद ही आता है..!!!
मुझे ख़बर थी मिरा इंतज़ार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा..!!!
इसी ख़याल में हर शाम-ए-इंतज़ार कटी,
वो आ रहे हैं वो आए वो आए जाते हैं..!!!
किश्तों में ख़ुदकुशी कर रही है,
ये ज़िन्दगी इंतज़ार तेरा,
मुझे पूरा मरने भी नहीं देता...!!!!
वफ़ा में अब ये हुनर इख्तीयार करना है,
वो सच कहे ना कहे ऐतबार करना है,
ये तुझको जागते रहने का,
शौक कबसे हुआ,
मुझे तो खैर तेरा इंतजार करना है..!!!
उसके ना की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे है..!!!
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे..!!!
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतज़ार में,
रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए..!!!
अब कैसे कहूं कि तुझसे प्यार है,
कितना तू क्या जाने तेरा इंतज़ार है,
कितना...!!!!
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम ना हो जाए,
कहीं लिखते लिखते शाम ना हो जाए,
कर रहे हैं इंतजार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतजार में जिंदगी तमाम ना हो जाए..!!!
जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते..!!!!
वो चाँद कह के गया था कि,
आज निकलेगा तो इंतिज़ार में,
बैठा हुआ हूँ शाम से मैं..!!!!
आंखों को इंतज़ार का दे कर,
हुनर चला गया,
चाहा था इक शख़्स को,
जाने किधर चला गया...!!!!
खूबसूरत का पता नहीं लेकिन मज़ा बहुत,
आता है प्यार में भी और इंतज़ार में भी..!!!
आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है..!!!
हर इंतज़ार का अहसास,
बहुत ही खूबसूरत होता है..!!!!
ख़त्म होने को है देखो,
ये चिराग़ों का सफ़र,
अब तो आ जाओ की,
जलने लगा है दिल मेरा...!!!
हर इंतज़ार का अहसास,
बहुत ही खूबसूरत होता है..!!!!
ख़त्म होने को है देखो,
ये चिराग़ों का सफ़र,
अब तो आ जाओ की,
जलने लगा है दिल मेरा...!!!
इंतज़ार उनके आने का खत्म ना हुआ,
हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते है..!!!
क्या खूब ये सुरूर तेरा है मुझ पर,
तुमसे मिल कर फिर तुमसे,
मिलने का इंतज़ार रहना है..!!!

