Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0005

Vijay Sharma
0


 



Sad shayari 2 line heart touching in hindi 0005






दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा...!!!!




बिका करती तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई न होता..!!!




इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो,
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं..!!!





दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं..!!!





काश मै ऐसी बात लिखूँ तेरी याद मे,
तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ मे..!!!





आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं..!!!





यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं अरे तूने ही की,
थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं..!!!






तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ,
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो..!!!






अजीब ज़ुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर,
सो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊं तो रुला देती है..!!!





वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं..!!!







अब तो तुम्हारी यादें भी आँखों तक आती है,
बस थोड़ी देर ठहरती हैफ़िर बूंदे बन के गिर जाती है..!!!






हरे पर हँसी और आँखों में नमी शायद किसी,
अपने की याद आ गयी फ़िर से..!!!





फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो..!!!!






गजल गाने का शौक नही रहा हमे,
हम तो अब दर्द ए दिल बयां करते है..!!!






हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफ़र के साथ,
मैं क्यूँ अकेली खड़ी हूँ अपने गुज़रे हुए कल के साथ..!!!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)